थाना भवन ।ईओ ने किया वार्ड निरिक्षण सफाई कर्मी मिला नदारद September 04, 2020 • Mahesh Kumar Sharma ईओ ने किया वार्ड निरिक्षण सफाई कर्मी मिला नदारद थानाभवन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने नगर के वार्डाे का निरिक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। एक कर्मचारी के न मिलने पर उसे चेतावनी दी गयी है। वहीं नागरिकों से कूडा ट्राली अथवा नगर पंचायत द्वारा भेजे जा रहे मोबाईल डस्टबीन कर्मचारियों को देने की अपील की। कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के निर्देश पर नगर पंचायत ईओ मेघा गुप्ता ने नगर पंचायत थानाभवन में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। सुबह 6 बजें से 8 बजें के मध्य वार्ड 6 मौहल्ला छत्ताबंगला व वार्ड 9 मौहल्ला लालमस्जिद में सभासदों व सफाई नायक फैजान, अन्य कर्मचारियों वसीक अहमद, संजय डिमोरिया, मनीष कुमार आदि के साथ वार्ड की गलियों में घूमकर ईओ ने निरिक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था का जायेजा लिया। इस दौरान वार्ड संख्या 7 में निरीक्षण के दौरान एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी कालू कार्य पर नहीं मिले जिसके विषय में जानकारी करने पर शिकायत मिली कि आरोपी कर्मचारी काम पर नही आता है। जिस के संबंध में संबंधित कर्मचारी को चेतावनी दी गई। गलियों में कुछ लोगों द्वारा रेठे व ठेलियां लगाकर किये गये अतिक्रमण मिलने पर अधिकारी ने लोगों को तुरन्त अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन वार्डो का निरिक्षण किया जा रहा है इससे पूर्व वार्ड 1, 2, 5, 7, 8, 12 व 14 का निरीक्षण किया जा चुका है। जिसमें सफाई व्यवस्था दुरूस्त होने के साथ कर्मचारियों की उपस्थिति भी संतोषजनक मिली है। इसी क्रम में आज वार्ड संख्या 6 मोहल्ला छत्ता बंगला तथा वार्ड संख्या 9 मोहल्ला लाल मस्जिद का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई। इसके अतिरिक्त आगे भी प्रातः कालीन निरीक्षण जारी रहेगा ।