कांधला समूह के खाता न खोलने से हथकरघा मजदूर परेशान

समूह के खाता न खोलने से हथकरघा मजदूर परेशान


कांधला। खंड विकास क्षेत्र के गांव गंगेरू में स्वयं सहायता समूह के सदस्य बैंक में अपना खाता खुलवाने के लिए एक माह से भटक रहे है। बैंक मैनेजर समूह के लोगों को समय नहीं होने की बात कहते हुए टरका देते है। पीड़ितों ने जिलाधिकारी शामली को शिकायत कर समूह का खाता खुलवाने की मांग की है। खंड विकास क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी खुर्शीदा, मोहसीना और मोमीना ने समीर स्वयं सहायता समूह के नाम से समूह का गठन कर रखा है। समूह की महिलाएं एक माह से गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के चक्कर काट रहीं है, लेकिन शाखा प्रबंधक नीरज कुमार समूह की महिलाओं को समय नहीं होने की बात कहते टरका देते है। एक और केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं के द्वारा समूहों का गठन कराकर महिला सशक्तिकरण पर जोर दे रहीं है, वहीं गंगेरू शाखा प्रबंधक सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे है। पीड़ित महिलाओं ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को शिकायत कर बैंक में खाता खुलवाने की मांग की है। शाखा प्रबंधक नीरज कुमार का कहना है कि बैंक में स्टाफ कमी के कारण समूह का खाता नहीं खोला गया है। सितंबर माह के अंत में समूह का खाता खोला जायेगा। -------